कानपुर देहात 2 अक्टूबर 2024 *आर०पी० पॉली प्लास्ट प्रा०लि०,में हुई दुर्घटना में मृतक श्रमिको के आश्रितों को दिए गए चेक।*
*सहायक श्रमायुक्त ने जारी किए चेक।*
सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात राम अशीष ने बताया कि आर०पी० पॉली प्लास्ट प्रा०लि०, में हुई दुर्घटना में मृतक 6 श्रमिको को क्षतिपूर्ति के रूप में चेक कर्मचारी प्रतिकर आयुक्त के नाम से दिया गया था, जिसे आयुक्त के खाते में जमा कराने के उपरान्त ही आश्रितों को भुगतान की विधिक व्यवस्था के अनुसार आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को आश्रितों के नाम चेक जारी कर परिवारों को दिए गए ।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*