कानपुर देहात 19 जुलाई, 2024*संपूर्ण समाधान दिवस का 22 जुलाई को होगा आयोजन*
उ०प्र० शासन द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि”सम्पूर्ण समाधान दिवस” माह जुलाई, 2024 के तृतीय शनिवार दिनांक 20.07.2024 के स्थान पर दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार ही तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी एवं जिले के पुलिस अधीक्षक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
सभी अधिकारी उपरोक्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक 22.07.2024 को ससमय (प्रातः 10.00 बजे) पहुँच कर सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अकबरपुर में आयोजित होगा। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी तहसील सिकंदरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मैथा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रसूलाबाद, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डेरापुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
भागलपुर23जून25*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन,
मथुरा 23 जून 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त/चैकिंग*
मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*