कानपुर देहात 19 जुलाई 2024*डूबकर होने वाली मृत्यु से बचाने हेतु जारी एडवाइजरी “क्या करें- क्या ना करें”*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चे, किशोर, बुजुर्ग नदियों, घाटों, तालाबो में जाकर स्नान करते है और थोडी सी चूक के कारण अपनी जान गवां देते है जिससे संबंधित परिवार के लिये त्रासदी बन जाती है। इन बहुमूल्य जिन्दगियों को डूबकर होने वाली मृत्यु से बचाने हेतु जारी दिशा निर्देश क्या करें-क्या न करें। क्या करें-
० यदि तैरना न आता हो तो नदी, नहर, नालें, तालाब आदि में कदापि न जायें एवं अपने स्वजन को भी जाने से रोकें।
० किसी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन कर जलाशय में प्रवेश न करें।
०डूबते हुए व्यक्ति को धोती, साडी, रस्सी, या बांस की सहायता से बचायें, पानी में न जायें सहायता के लियें अन्य लोगो को पुकारें।
०किसी नये स्थान पर नदी में जाने से पहले नदी की गहराई का ध्यान अवश्य रखें।
०डूबे व्यक्ति को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने हेतु 112 पर कॉल करें।
०बच्चों को पुल, तालाब, नदी, गड्डो तथा तेज पानी के बहाव में स्नान करने से रोके।
०बच्चों को पुल/ऊँचे टीलों से पानी में छलांग लगाकर नहाने से रोके।
०ओवरलोडेड नौकाओं में न बैठे।
० नदियों/तालाबों में स्नान करते वक्त खेल कूद न करें।
*क्या न करें-*
०नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल श्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें।
०छोटे बच्चों को घाटों एवं जल श्रोतों के समीप न जाने दें। किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगायें।
० नदियों या अन्य जल श्रोतों के घाटो पर रीति-रिवाजों एवं संस्कारों को निर्वहन करते समय सावधानी बरतें।
०नदी या तालाबों में तैरते/ स्नान करते समय स्टंट न करें, सैल्फी आदि न लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।
*डूबते व्यक्ति को पानी से बाहर निकालकर तत्काल प्राथमिक उपचार इस प्रकार करें।*
० सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि डूबे हुए व्यक्ति के मुंह में कुछ फसा तो नही है, यदि है तो उसे बाहर निकाले।
० नाक व मुंह पर उंगलियों के स्पर्श से जांच कर लें कि व्यक्ति की सांस चल रही हैं।
० नब्ज की जाँच करने हेतु गले के किनारे के हिस्सों में उंगलियो से छूकर जानकारी प्राप्त करें कि नब्ज चल रही है कि नहीं।
० डूबने से बचाए गयें व्यक्ति को अविलम्ब नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर ले जाएँ।
० बचाये गये व्यक्ति के पेट से पानी निकालने के लिए व्यक्ति को सीधा लेटाकर दोनो पैरो को घुटने से इस प्रकार मोड़े कि घुटना सीने तक जाये और पेट पर दबाव पडे इससे प्रभावित व्यक्ति के पेट से पानी निकल जायेगा।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।