कानपुर देहात 16 सितम्बर 24 *ललित ने केवीएस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण*
कानपुर देहात स्थित स्वरूपपुर ग्राम के निवासी सतीश चौधरी के बेटे ललित ने चंडीगढ़ के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही बालक वर्ग की केवीएस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया चंडीगढ़ के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में केवीएस की 53वीं राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गति दिवस संपन्न हुआ अंडर 17 बालक वर्ग में 60 से 64 किलो भार वर्ग मैं प्रतिनिधित्व करते हुए कानपुर देहात निवासी ललित ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने स्वर्णिम मुखो से प्रहार करते हुए अपने सभी प्रतिद्वंदियों को परास्त कर दिया ललित द्वारा इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जीते जाने की जानकारी देते हुए कानपुर देहात जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी ललित कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके पदक हासिल कर चुके हैं श्री देवेंद्र ने बताया कि कानपुर देहात के निवासी ललित के पिता एक सामान्य परिवार से हैं और व्यवसाय के रूप में अपना जीवन यापन करते हैं वही अपने बेटे को मुक्केबाजी जैसे खेल में उपलब्धियां के आयाम पर ले जाना चाहते हैं जिस क्रम में शुरुआत में ही कानपुर देहात में अपने बेटे की प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरुआत कर जिला एवं मंडली प्रतियोगिता में उसके खेल को निखारने का प्रयास एक लंबे समय तक करते रहे इसके उपरांत कानपुर देहात में हो रही निरंतर जिला एवं मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं से पदक जीतकर ललित के मनोबल में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हुई और इसी क्रम में वह प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक जीतकर कानपुर देहात का नाम रोशन कर रहा है। ललित द्वारा आर ई सी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गत माह कांस्य पदक प्राप्त किया गया था ललित की सफलता पर बधाई देते हुए अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सीमा अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह रखरा, श्री के के जैन जी एवं गणेश एकोफेयर जैसे उत्कृष्ट प्रतिष्ठान एवं समाजसेवियों द्वारा जिस प्रकार कानपुर देहात में निरंतर मुक्केबाजी खेल के संवर्धन के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है उससे आगामी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर कानपुर देहात से उत्कृष्ट एवं पदक विजेता खिलाड़ियों का सृजन होना सुनिश्चित है।
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें