October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 16 सितंबर 2024 *यमुना खतरे के निशान से नीचे* *तेजी से घट रहा है यमुना का जलस्तर* *सिंगुर नदी का भी जल स्तर स्थिर हुआ*

कानपुर देहात 16 सितंबर 2024 *यमुना खतरे के निशान से नीचे* *तेजी से घट रहा है यमुना का जलस्तर* *सिंगुर नदी का भी जल स्तर स्थिर हुआ*

कानपुर देहात 16 सितंबर 2024 *यमुना खतरे के निशान से नीचे*

*तेजी से घट रहा है यमुना का जलस्तर*

*सिंगुर नदी का भी जल स्तर स्थिर हुआ*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण में यमुना के जलस्तर की सतत निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर तहसीलदार भोगनीपुर ने प्रभावित राजस्व ग्रामों का निरीक्षण एव भ्रमण किया । इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सा अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी और सफाई कर्मियों की टीम भेज करके वहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई। चिकित्सकों के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें औषधि वितरित की गई तथा तथा डिग्निटी किट का वितरण किया गया। पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा प्रभावित ग्रामों में टीम लगाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और औषधि वितरित की गई । जिला पंचायत राज अधिकारी को गांव में जाकर के सफाई कर्मचारियों को सफाई करने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा एंटी लारवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला संचारी रोग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को संचारी रोगों के रोकथाम के लिए प्रभावी का कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । जिलाधिकारी के निर्देश का गांव में असर दिखा और आज चिकित्सको द्वारा गांव में कैंप लगाकर औषधि वितरित किया। वहीं दूसरी ओर राजस्व टीम एवं लेखपाल के द्वारा गांव में यमुना के जलस्तर बढ़ने से हुई फसल की क्षती का जाकर सर्वे की किया गया और उनके द्वारा सूचनाए भेजी जा रही है। इसी प्रकार अतिवृष्ट के दौरान हुए मकान क्षति का भी सर्वे कराकर तत्काल सहायता दी जा रही है। तहसील भोगनीपुर के चपरघटा पथार गांव तथा क्योटरा बांगर तहसील भोगनीपुर में जलस्तर बढ़ने से हुई फसल के क्षति के लिए100 कृषकों को अब तक 153000 रुपए वितरित की जा चुकी है । सर्वे कार्य जारी है ।सर्वे कार्य पूर्ण होते ही किसानों को उनके खाते में कृषि निवेश अनुदान की धनराशि वितरित कर दी जाएगी।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.