कानपुर देहात 16 जुलाई 24*नाबालिक पुत्री की शादी मां ने रुकवाई,बिना दुल्हन के लौटी बारात।*
रूरा:थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी की शादी कानपुर देहात के थनवापुर गांव में तय हुई थी।सोमवार को कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बारात भी आ गई।द्वार चार का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान शादी में पहुंची,दुल्हन की मां ने पुलिस से शिकायत कर शादी रुकवा दी।
जानकारी के मुताबिक जगनपुर की रहने वाली साक्षी तिवारी की शादी थनवापुर गांव के नरेंद्र के साथ तय हुई थी।साक्षी के पिता की मृत्यु के बाद जगनपुर गांव में अपने बाबा राम विलास और दादी ममता के साथ गांव में रहती थी।जबकि उसकी मां अपने मायके औरैया में रहती थी।सोमवार को साक्षी बारात कस्बे के एक गेस्ट हाउस में आई हुई थी।द्वार चार के कार्यक्रम के दौरान साक्षी की मां गायत्री गेस्ट हाऊस में पुलिस लेकर पहुंच गई और अपने सास ससुर,और ननद अनीता और ननदोई मनोज पर अपने नाबालिक पुत्री की शादी का आरोप लगा शादी रुकवा दी।बारात लेकर आए दूल्हे नरेंद्र को बिना दुल्हन के लौटने पड़ा।मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश सिंह लड़का एब लडकी पक्षों को और साथ में साक्षी को थाने लेकर आए।वही थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया की स्कूल के प्रपत्र के अनुसार लड़की नाबालिक पाई गई है।जिला बाल कल्याण समिति की टीम को बुलाकर नाबालिग लड़की को सौंप दिया गया है।बाल कल्याण समिति के रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,