July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 16 जुलाई 2024*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू-जल गोष्ठी का हुआ आयोजन*

कानपुर देहात 16 जुलाई 2024*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू-जल गोष्ठी का हुआ आयोजन*

कानपुर देहात 16 जुलाई 2024*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू-जल गोष्ठी का हुआ आयोजन*

सप्ताह के उपलक्ष्य में आज जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में भू-जल गोष्ठी का आयोजन मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में किया गया एवं प्रचार वैन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया।भूजल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रति वर्ष मनाया जाता है।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, लघु सिंचाई विभाग के समस्त अवर अभियन्ता, बोरिंग टेक्नीशियन एवं सहायक बोरिंग टेक्नीशियन बैठक में उपस्थित रहे। अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई द्वारा जल के महत्व पर प्रकाश डाला गया कि पृथ्वी पर 70 प्रतिशत पानी है। परन्तु केवल 3 प्रतिशत शुद्ध पानी है और उसमें 1.2 प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के समस्त ग्राम जो नदी नालों के किनारे बसे ग्राम पंचायतों में भूजल संरक्षण अभियान के तहत भूजल सप्ताह दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक मनाते हुये ग्रामवासियों को भूगर्भ जल के सन्तुलित उपयोग व वर्षा जल संचयन की आसान तकनीक अपनाने के साथ ही वर्षा जल संचयन व भूजल रिचार्ज की विधाओं के बारे में अवगत करायें एवं आमजन को अपनी दिनचर्या में पानी की बर्बादी रोकने और भावी जलनिधि के रूप में वर्षा जल को संचित कर सिकुड़ते भूजल श्रोतों को बचाने के लिये जागरूक करेंगे। इसी मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ भूजल संरक्षण की शपथ भी ली गई। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिए की भूजल सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन संबंधित विभागों से समन्वय कर कराया जाए, जिसमें जन सामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी बढ़ाने के लिए केंद्रीय संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग को स्कूलों में जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.