कानपुर देहात 15 सितम्बर 20024*रवी उल अव्वल के त्योहार पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ सजावट की गई।
कानपुर देहात बारा मे हर साल कि भाँति इस साल बारह रबी उल अव्वल के त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मुस्लिम भाइयों ने बारा कस्बे बस्ती की गलियों में रंगीन लाइटों और झालरों से सजावट की गई है, जो देखने में काबिले तारीफ है। बारा में सैयद बाबा की मजार पर गुलाम मुस्तफा ख्वाजा कमेटी के नौजवानों ने लाइटों की टेस्टिंग की है और जश्न ए चरागा की तैयारियां की। पैगम्बर ए इस्लाम हुजूर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स.अ. व.की यौम ए पैदाइश के मौके पर यह पर्व मनाया जाता है। , जबकि 16 सितंबर को जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। बारा की गलियों में झालर और झंडे लगाए जा चूके हैं, जो देखने में काबिले तारीफ हैं। बारह रबी उल अव्वल के त्यौहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और इसकी तैयारियां हो चुकी। बारा गांव में इस त्यौहार को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। बारा कस्बे में वा आसपास गांवो भी तैयारियां जोर शोर से चल रहीं थी। खूबसूरत आकर्षक सजावटें की जा रहीं हैं। मुस्लिम समाज मे यह सबसे बड़ा त्योहार है। जहां सभी अपने आका के आने की खुशी में जश्न मनाते हैं और इबादत करते हैं। इस मौके अध्यक्ष तौहीद रज़ा मोहम्मद अल्ताफ सैफ दानिश अनस राशिद आसिफ अरसद उबैद तौकीर इस्लाम इंजीनियर आदि लोग उपस्थित रहे
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन
देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,