कानपुर देहात 13 सितंबर 2024 *रोजगार मेले में 108 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा स्थान प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान पुखरायां, कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले एवं कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य काउन्सलर अनिल द्विवेदी, प्रवक्ता सरला द्विवेदी अकबरपुर, कानपुर देहात ने निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकरी दी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा साक्षात्कार किया। मेले में लगभग 255 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 108 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनान हेतु शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव, तेज प्रताप सत्यार्थी, विनोद कुमार, राम किशोर सोनकर तथा प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान पुखरायों कानपुर देहात राघवेन्द्र सिंह यादव तथा समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर
पंजाब21दिसम्बर24*वार्ड नं. 22 में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए चुनाव, दिव्यांगों ने बूथ पर पहुंच कर किया मतदान