*कानपुर देहात 13 मार्च 2025*होली का पर्व हमे बुराई अहंकार और नकारात्मक सोच को त्याग कर सच्चाई, प्रेम और सद्भाव की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।
होलिका दहन का यह पावन पर्व हमें बुराई, अहंकार और नकारात्मकता को जलाकर सच्चाई, प्रेम और सद्भाव की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। जिस प्रकार प्रह्लाद की भक्ति और सत्य की शक्ति ने होलिका और हिरण्यकश्यप के अहंकार को परास्त किया, उसी तरह हम भी अपने जीवन से बुराइयों को मिटाकर अच्छाई और सच्चाई के मार्ग पर चलें।
इस शुभ अवसर पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और मंगलमय भविष्य का प्रकाश फैले
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट