कानपुर देहात 13 फरवरी 2025*रोजगार मेले में 59 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर माती कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 93 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 59 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु शशि तिवारी जिला सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव, तेज प्रताप, राम किशोर सोनकर, विनोद कुमार के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*