September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 13 अगस्त 2024 *जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की हुई बैठक, लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के दिये गये निर्देश*

कानपुर देहात 13 अगस्त 2024 *जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की हुई बैठक, लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के दिये गये निर्देश*

कानपुर देहात 13 अगस्त 2024 *जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की हुई बैठक, लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के दिये गये निर्देश*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की उपस्थिति में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक विकास भवन में आयोजित की गयी। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया कि संचालित पं० दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न विकास खण्डों में कुल 09 परियोजनाओं / ग्रामों में कुल 776.00 हे0 क्षेत्रफल में ऊबड-खबड/ढालू भूमि में विभिन्न प्रकार की भूमि एवं जल संरक्षण सम्बन्धी संरचनाओं का निर्माण कराकर भूमि /खेतों में अधिक उत्पादन योग्य / कृषि योग्य भूमि को बनाया जायेगा। आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत खेत तालाब मद हेतु वर्ष 2024-25 में कुल 54 तालाबों का लक्ष्य विभाग द्वारा आवंटित है जिसके सापेक्ष पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना के पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा 31 तालाबों का पंजीकरण पूर्ण कराया गया है जिसमें 05 तालाबों में खुदाई का कार्य आंशिक रूप से प्रगति पर है। शेष कार्य वर्षा के कारण बाधित है। मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यालय द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न विकास खण्डों में कुल 03 नाला जीर्णोद्वार की परियोजनायें प्रस्तावित है। मुख्य विकास अधिकारी ने योजनान्तर्गत विभिन्न लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के शत प्र्रतिशत प्राप्ति की जाये। मनरेगा द्वारा करायें जा रहे कार्यो की प्रगति धीमी पायें जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। तत्पश्चात जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आर०ए०डी० योजनान्तर्गत विभागीय गाइडलाइन के अनुसार कार्यालय द्वारा 01 परियोजना / कलस्टर का चयन किया गया है, जिसमें कुल 160 लाभार्थी चयनित है। इसके अन्तर्गत लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की उन्नतशील बीजों, पशुपालन/बकरी पालन/ मुर्गी पालन/मधुमक्खी पालन एवं वर्मीकम्पोस्ट आदि पर अनुदान प्रदान किया जायेगा।
बैठक में उप कृषि निदेशक रामबचन राम, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण तथा मा० जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.