कानपुर देहात 12 अगस्त 24 *जहर खाकर की आत्महत्या रात में पति से विवाद होने से नाराज थी महिला*
कानपुर देहात में रहने वाली महिला ने घरेलू विवाद के चलते जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति कानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना मंगलपुर के करिया झूले का है। यहां के रहने वाले राकेश दिवाकर उर्फ लंबू शारदा देवी से 14 वर्ष पहले शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चों भी है। रविवार की देर रात पति-पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर शारदा देवी ने गेहूं में रखने वाली जहरीली दवाई खा ली। जिसके चलते थोड़ी देर के बाद शारदा देवी की हालत बिगड़ गई और पति राकेश घबराकर पास के अस्पताल में ले गया जहां से शारदा को कानपुर रेफर कर दिया।राकेश दिवाकर ने कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास तीन स्थित आशिर्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार को इलाज के दौरान शारदा देवी की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मायके पक्ष को दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित