कानपुर देहात 12 अगस्त 2024 *जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ अयोजन, 45 अभ्यर्थियों का किया गया प्राथमिक चयन।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, कानपुर देहात में दिनांक 12.08.2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का अयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के जी04 एस सिक्योर सॉल्यूशंन इंडिया प्रा०लि०, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि० एवं बाइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि० द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 116 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 45 अभ्यर्थियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनान हेतु शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव (YP) तेज प्रताप सत्यार्थी (वरिष्ठ सहाय) राम किशोर सोनकर (कनिष्ठ सहायक) विनोद कुमार (कनिष्ठ सहायक) तथा समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है