कानपुर देहात 12 अगस्त 2024 *आओं संकल्प लें, ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभायेंगे, अपने घर में तिरंगा जरूर लगायेंगे*
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ अन्तर्गत 78वें स्वतन्त्रता दिवस के पर्व पर ’हर घर तिरंगा’ अभियान (13 अगस्त से 15 अगस्त तक) के तहत जनपद वासियों से अपील की है कि जनपदवासी ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान में भाग लें और अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगायें। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। प्रत्येक नागरिक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायें, ताकि देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहन मिले और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित हो। हम सबका सौभाग्य है कि हम इस अभियान का हिस्सा हैं, आओं मिलकर संकल्प लें, हम इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभायेंगे, अपने घरों में तिरंगा जरूर फहरायेंगे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित