July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 11 जुलाई 2024*राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वरिष्ठजन परीक्षण शिविर में करें प्रतिभाग*

कानपुर देहात 11 जुलाई 2024*राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वरिष्ठजन परीक्षण शिविर में करें प्रतिभाग*

कानपुर देहात 11 जुलाई 2024*राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वरिष्ठजन परीक्षण शिविर में करें प्रतिभाग*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप प्रबंधक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमको ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु पुन: परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। उक्त के क्रम में वरिष्ठजनों के परीक्षण शिविर आयोजन हेतु विकास खण्डवार निम्न तिथियों निर्धारित की जाती है।
15 जुलाई, विकास खण्ड परिसर मैथा, प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक। 16 जुलाई विकास खण्ड परिसर झींझक, प्रात 10:30 बजे से 03:30 बजे।18 जुलाई विकास खण्ड परिसर रसूलाबाद,प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक।19 जुलाई,विकास खण्ड परिसर सन्दलपुर,प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक। 22 जुलाई,विकास खण्ड परिसर मलासा,प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक। 23 जुलाई विकास खण्ड परिसर राजपुर,प्रातः 10:30 बजे से 03.30 बजे तक। 24 जुलाई,विकास खण्ड परिसर अमरौधा,प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक। 25 जुलाई,विकास खण्ड परिसर डेरापुर,प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक।
उपरोक्तानुसार निर्धारित की गयी तिथियों में वरिष्ठजनों को चयनित कर लाभान्वित किये जाने हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन करायें। राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) होना आवश्यक है। वरिष्ठजनों को परीक्षण हेतु शिविर आयोजन स्थल पर आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र (बैंक पासबुक), दिव्यांग पेंशन पेपर व मासिक आय रू0 15000/- प्रतिमाह से कम हो आदि दस्तावेज लाना आवश्यक है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.