कानपुर देहात 11 जुलाई 2024*आईटीआई में प्रवेश हेतु करें आवेदन*
नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर, कानपुर देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पुखरायां, भोगनीपुर, सिकन्दरा, अकबरपुर एवं रसूलाबाद कानपुर देहात में प्रवेश सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरे जाने हेतु राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी लि० के सहयोग से दीर्घकालीन व्यवसायों में माह अगस्त-2024 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दिनांकः 10.07.2024 से 04.08.2024 रात्रि 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पंजीकरण शुल्क, 1. सामान्य / पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू0 250/- 2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/-।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*