November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 10 सितम्बर 2025*जमीनी विवाद के मामले में जिलाधिकारी द्वारा तत्परता से संज्ञान लेकर जांच निर्देशित।*

कानपुर देहात 10 सितम्बर 2025*जमीनी विवाद के मामले में जिलाधिकारी द्वारा तत्परता से संज्ञान लेकर जांच निर्देशित।*

कानपुर देहात 10 सितम्बर 2025*जमीनी विवाद के मामले में जिलाधिकारी द्वारा तत्परता से संज्ञान लेकर जांच निर्देशित।*

कानपुर देहात से पुनीत शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर देहात*तहसील अकबरपुर, थाना रनियां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिश्रामपुर (छोटपुरवा) मुबारकपुर लाटा में भूमि विवाद संबंधित प्रकरण में मनमोहन छाबड़ा व मोनू मिश्रा सहित कुछ ग्रामवासियों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध शिकायती पत्र और कतिपय महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल उप जिलाधिकारी अकबरपुर नीलिमा यादव एवं क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर पूरी घटनाक्रम की जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भयभीत न हो। उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा मौके पर जाकर ग्रामीणों, महिलाओं से संवाद स्थापित कर वर्तमान परिस्थिति का मूल्यांकन किया गया। जांच में पाया गया कि ग्राम बिश्रामपुर में पूर्व से शांति पूर्ण वातावरण रहा है तथा वर्तमान में भी पूर्ण शांति है। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि किसी प्रकार के उत्पीड़न, दबाव या गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, साथ ही सभी नागरिकों को आवश्यक संपर्क सूत्र, मोबाइल नंबर आदि उपलब्ध कराए गए ताकि वे कभी भी प्रशासन से सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।

Taza Khabar