October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 10 सितंबर 2024 *रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर इसके विकल्पों को प्रभावी रूप से अपनायें।*

कानपुर देहात 10 सितंबर 2024 *रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर इसके विकल्पों को प्रभावी रूप से अपनायें।*कानपुर देहात 10 सितंबर 2024 *रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर इसके विकल्पों को प्रभावी रूप से अपनायें।*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में खरीफ फसलों की बुआई पूर्ण हो चुकी है। खरीफ के विभिन्न फसलों पर किसानों के द्वारा नत्रजन उर्वरकों का पहला टॉपड्रेसिंग किया जा चुका है और दूसरा टॉपड्रेसिंग किया जा रहा है,जिसके लिये आवश्यक है कि रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कृषक भाईयों द्वारा संतुलित मात्रा में किया जाये। जिससे वायु, जल एवं मृदा प्रदूषण की गम्भीर समस्याओं से बचाव हो सके। जिन कृषकों भाईयों को अपने धान की फसल में यूरिया की दूसरी टाॅप-डेसिंग करनी हो तो उसके स्थान पर नैनो यूरिया प्लस का स्प्रे करें। उसके स्थान पर नैनो यूरिया प्लस को 15.00 लीटर टंकी में 60-70 एम0एल0 मात्रा डालकर स्प्रे करें तथा सब्जियों की नर्सरी जैसेः- गोभी, बैगन, मिर्च आदि को एक लीटर पानी में 5.00 मिली नैनो डी.ए.पी. डालकर जड़ शोधन करते हुये रोपाई करें। जिससे लागत की कमी होगी तथा उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद भी प्राप्त होंगे।
कृषक भाईयों को यह भी अवगत कराना है फास्फेटिक उर्वरकों यथा डीएपी एनपीके का प्रयोग बुवाई के समय ही खेतों में किया जाता है बुवाई के बाद खड़ी फसल में ऊपर से प्रयोग करने पर इसका प्रभाव अच्छा नहीं रहता है जिन किसान भाइयों ने खरीफ की फसलों में बुवाई के समय खेत डीएपी या एनपीके का प्रयोग नहीं किया है वह कृषक नैनो डीएपी का एक बोतल को 2 एकड़ क्षेत्रफल में प्रयोग कर सकते हैं इसका प्रयोग नैनो यूरिया के साथ नैनो डीएपी को मिलकर भी किया जा सकता है,
मृदा परीक्षण कराकर संस्तुति के आधार पर संस्तुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें तथा जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जा रहा है कि उर्वरक क्रय करने वाले कृषकों को उनके खेत के क्षेत्रफल एवं फसल के अनुसार ही उर्वरक विक्रय करें एवं आवश्कता से अधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम से भी कृषकों को अवगत करायें। इसी के साथ किसान भाईयों को यह भी अवगत कराना है कि आगामी रबी की तैयारी हेतु जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक एवं नत्रजन उर्वरकों की उपलब्धता है। इसलिये अनावश्यक रूप से उर्वरकों का संग्रह न करें।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.