कानपुर देहात 1 अगस्त 2024*ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों शिल्पियों को टूल किट वितरित किए जायेंगे
उ० प्र० “माटीकला बोर्ड” 8 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक व जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशानुसार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि जनपद के अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु गाटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है के अन्र्तगत वर्ष-2024-25 में 50 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है। जिसके विपक्ष में लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पात्रता- उम्र 18 से 55 वर्ष एवं माटीकला के परम्परागत कारीगर, के शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों स्वतः रोजगार में परम्परागत कारीगर अपना आवेदन आनलाईन पोर्टल की वेबसाईट https://upmatikalaboard.in/ पर जाकर कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रनियां (बैंक ऑफ इण्डिया प्रथम तल) कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक-15.08.2024 सांय 5 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*