राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर
कानपुर, दिनांक-23.1.2026*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया
कानपुर नगर *राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में दि. 23.1.2026 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्थान प्रांगण में स्थित विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा का प्रो.सीमा परोहा, निदेशक द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा आराधना की गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि हम सभी मां भारती से विद्या और ज्ञान प्राप्त करते हैं इसलिए यह दिवस भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व का है। उत्त्तरायण होते हुए सूर्य और मां सरस्वती का आशीर्वाद आप सबके जीवन में ज्ञान-विज्ञान का भंडार भर कर अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर दे।
इस विशेष आयोजन में निदेशक महोदया के साथ प्रो.अशोक कुमार, डॉ. विनय कुमार, श्री अनूप कुमार कनौजिया, श्री संजय चौहान, डॉ.अनंत लक्ष्मी रंगनाथन, श्री विवेक प्रताप सिंह, श्री कमलेश कुमार, श्री अखिलेश कुमार पांडे, श्री आशीष कुमार शुक्ला, श्री बृजेश सिंह, डॉ.लोकेश बाबर एवं श्री अंबरीष कुमार अस्थाना सहित बड़ी संख्या में संस्थानकर्मी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, श्री दया शंकर मिश्र एवं श्री उमेश चंद्र पांडे का उल्लेखनीय योगदान रहा।
(अखिलेश कुमार पांडेय)

More Stories
कौशाम्बी २३ जनवरी २६**कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया हीरो बाइक शो रूम का शुभारंभ*
सुल्तानपुर २३ जनवरी २६*प्रशासन की उदासीनता बनी जानलेवा, पीरोसरैया व पूरे राधे पंडित एक्सीडेंटल हब*
बाँदा २३ जनवरी २६**माननीय सांसद राहुल गांधी जी के द्वारा बांदा निवासी शुभम दुबे को आरबीएल RBL के सीज़न 6 मैच में मिला‘बेस्ट फील्डर’ का पुरस्कार_*