कानपुर(उत्तर प्रदेश)9 जनवरी 26*👉दुष्कर्म का आरोपी चंद घंटों में क़िदवईनगर पुलिस की गिरफ्त में..!!*
*👉कारनामों का बोझ ज़्यादा… चलते-चलते पकड़ा गया!”*
*👉दुष्कर्म का आरोपी चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में..!!*
*✍️कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के किदवई नगर थाना क्षेत्र में नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में टीचर बना फटीचर के फरार चल रहा आरोपी आखिरकार अपने ही कारनामों के बोझ तले पस्त नज़र आया। पुलिस की सख़्त कार्रवाई और तेज़ दबिश के बाद अभियुक्त कुछ ही घंटों में धर-दबोचा गया।*
*👉गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की हालत देखने लायक थी—चलने में ऐसे लड़खड़ा रहा था मानो अपराध ने ही पैर भारी कर दिए हों! इधर पुलिस कर्मियों के चेहरों पर संतोष साफ झलक रहा था।*
*✍️पुलिस का कहना है कि, “भागने की कोशिश की, पर अपराध की स्पीड ज़ीरो थी… और हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बहुत तेज़!”*
*✍️इलाके में पुलिस की फुर्ती और कार्रवाई की खूब चर्चा—लोग बोले: “अच्छा हुआ, नहीं तो यह महाशय अपराध के मैराथन में नया रिकॉर्ड बना देते!”*

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें