September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कहलगांव18सितम्बर25*डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा*

कहलगांव18सितम्बर25*डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा*

कहलगांव18सितम्बर25*डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा*

*कहलगांव मे अब अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस चप्पा-चप्पा पर रख रही नजर”*

कहलगांव* में लगातार हो रही पुलिसिया कार्यवाही कानून की मुस्तैदी को दर्शाता है। हाल के दिनों में कहलगांव की पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपनी गश्त, निगरानी और अपराधियों के धर पकड़ में में काफी मजबूती की है।
कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (01) कल्याण आनंद के नेतृत्व में नाकांबंदी और पैदल गश्त, पुलिस वाहन गश्ती तेज करने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चौराहों और मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी भी की जा रही है। हाल में आने वाले त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए भी पैदल गश्त भी बढ़ाई गई है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों जिसे ‘तीसरी आंख’ भी कहा जाता है, जो अपराधियों की हरकतों पर नजर रखने में इसकी भी पुलिस मदद ले रही हैं।
*सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी:* कुछ विशेष मौकों पर पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी निगरानी कर रही है I इन प्रयासों का मकसद आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ाना और अपराधियों को कानून से भागने का कोई मौका न देना है। ऐसे ही बेहतर पुलिसिया कार्यशैली के कारण कल कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के खुटहरी गांव में एक व्यक्ति आनंद कुमार को एक देसी कट्टा हथियार सहित एक स्क्रीन टच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया, यह गिरफ्तारी डीएसपी कहलगांव वन आनंद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा एक अपराधी को पकड़ा गया, गठित टीम में कहलगांव निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सूरज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे I