कन्नौज26अगस्त21* छिबरामऊ में बुद्धि प्रतिमा लगाए जाने का मामला आज हिंसक हो गया।
नगर पालिका कर्मी जब प्रतिमा हटाने गये तो बौद्ध समाज ने उन्हें रोक दिया। यह देख पुलिस बुलाकर प्रतिमा हटाये जाने की कोशिश हुई, लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ उत्तेजक हो गयी। और पुलिस के बीच पथराव शुरू, क्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुये पथराव से बचते हुए फोर्स ने भी उपद्रवी भीड़ पर जवाबी पत्थर फेंके। जब भीड़ पीछे हटी तो फोर्स ने सबको खदेड़ दिया। पथराव में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं।
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर