कन्नौज25अक्टूबर25*ससुराल आये युवक ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर जान दे दी।
कौशलेंद्र कुमार सिंह:
कन्नौज जिले के ग्राम राजपुर में अपनी ससुराल में आए गौरव पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ग्राम रूर कानपुर देहात ने फांसी लगाकर अपनी दे दी जान
कन्नौज 25 अक्टूबर। आज दिनांक 25 अक्टूबर को थाना सौरिख के अंतर्गत ग्राम राजपुर निवासी सर्वेश उर्फ कल्लू गुप्ता का दामाद गौरव गुप्ता पुत्र राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम रूरा कानपुर देहात 23 अक्टूबर को भैया दूज पर अपनी घरवाली के साथ ससुराल आया था तथा 24 अक्टूबर को छिबरामऊ में अपनी साली के यहां किसी फंक्शन में घरवाली तथा ससुराल के कुछ लोगों के साथ गया वहां से गौरव सुबह 3:30 बजे राजपुर वापस आ गया तथा ससुराल के अन्य लोग और उसकी घरवाली छिबरामऊ में ही रह गए उस समय उसका ससुर सर्वेश कुमार तथा दो बच्चे थे सर्वेश कुमार ने बताया कि उसने हमसे कहा कि हम सोने जा रहे हैं और एक कमरे में सोने चला गया सुबह जब वह सोकर नहीं उठा तो उसने रोशनदान से देखा तो वह कमरे में अपने गमछे से फांसी पर झूल रहा था इसकी सूचना सौरीख थाने में दी सॉरी थाना SHO तथा खानदानी चौकी अपने दलबल के साथ वहां पहुंच गए और वहां पर मौयना कर कन्नौज से फॉरेंसिक टीम को बुलाया फॉरेंसिक वालों ने मौके पर जांच करके पुलिस से दरवाजा तुड़वाया और लाश को नीचे उतारा आवश्यक कार्रवाई करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया गौरव के दोनों भाई भी मौके पर पहुंच गए थे गौरव भाइयों में सबसे बड़ा था उसकी शादी 2005 में सोनी गुप्ता पुत्री सर्वेश गुप्ता के साथ हुई थी सोनी पांच बहनों में सबसे बड़ी है उसके दो बच्चे हैं गौरव के ससुराल वालों ने बताया कि इनका आपस में कभी कोई विवाद नहीं हुआ पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण का पता लगेगा। कन्नौज से रिपोर्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह

More Stories
लखनऊ,12/11/25* उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने महिलाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
कानपुर नगर 12/11/2025*टोल टैक्स बचाने के लिए गांव वालों की जान खतरे में डालते तेज़ रफ़्तार से गांव के बीच गुजरने वाले डंपर*
लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण khbre