कन्नौज25अक्टूबर24*प्राथमिक विद्यालय में प्रायमरी शिक्षकों की चल रही मनमानी।
जनपद कन्नौज अंतर्गत ग्राम सभा मोहद्दीनगर गांव जलालपुर विकास खण्ड हसेरन प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में शिक्षकों की मनमानी चल रही है विद्यालय आने का कोई समय नहीं है विद्यालय में 5 अध्यापक कार्यरत हैं फिर भी विद्यालय बच्चे खोलते हैं तथा झाड़ू भी बच्चे लगाते हैं विद्यालय खुलने का समय 8.30am का है परन्तु 10 बजे से शिक्षक आने शुरू होते हैं गांव वालों ने आप कैमरा बताया कि सहायक शिक्षक अंकुर दुबे तो महिने में एक या दो बार ही आते है विद्यालय में गांव की ही 3 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं फिर भी विद्यालय समय से नहीं खुलता पढ़ाई तो बिल्कुल शून्य है।
10.30am तक विद्यालय में एक शिक्षामित्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी शिक्षक नहीं आये थे
कन्नौज से रिपोर्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह यूपी आजतक
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*धूमधाम से निकला मोहर्रम का जुलूस पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद*
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*