कन्नौज21सितम्बर24*गुरसहायगंज थाना अंतर्गत चल रही दबंगो की दबंगई, पुलिस प्रशासन मौन।
कन्नौज से विकास पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक
पुलिस अधीक्षक कन्नौज को 11/09/2024 को दिए गए प्रार्थना पत्र के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रसारित प्रार्थना पत्र जब गुरसहायगंज थाना पहुँचा, तो वहाँ से दो कॉन्स्टेबलों ने जाकर प्रार्थना पत्र देने वालो को ही उल्टा हड़का दिया और कहा कि एसपी साहब कन्नौज से यहाँ तुम्हारा मामला निपटाने नही आएंगे।
11/09/2024को पुलिस अधीक्षक कन्नौज को दिया गया प्रार्थना पत्र—*-*
रंजिशन यश मारपीट कर चोटे पहुंचाने वाले के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में 11/09/2024 को पुलिस अधीक्षक कन्नौज को दिया गया निम्न प्रार्थना पत्र——-
विनम्र निवेदन है कि राजीव उर्फ कल्लू पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी गुरसहायगंज नाए मुजाहिद नगर थाना गुरसहायगंज जनफः कन्नौज का है विदित हो कि प्रार्थी के भतीजे वीहाम व विपक्षी देव गुप्ता व मीरा गुप्ता पत्नी पप्पू गुप्ता के मध्य रूप्यों के सम्बन्ध में दिनांक- 2707 2024 को वाद विवाद हो गया था जिसके दोनो पक्षों ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया परन्तु थाने में पुलिस के मध्य बीच बचाव कराकर मामला शान्त करा दिया गया था। कल दिनाँक 10.09.20:24 को समय 11:30 बजे जब प्रार्थी मंन्दिर से पूजा करके वाहर निकला और अपने घर जाने क यास्ते गली में पहुंचा तो वहीं पर धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ बड़े पुत्र स्व० रामऔतार गुप्ता व छोटे पुत्र स्व०रामऔतार उक्त लोगो के हाथों में पैष्ट की वेल्टे थी मेरे ऊपर अचानक हमला वर हो गए व मुझे काफी मारा मेरे शरीर में काफी चोटे आई और आंयदा जॉन से मार देने की धमकी भी दी है।
प्रार्थी ने घटना की सूचना थाने में दी थी, परन्तु मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। तब विवश होकर श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दे रहा है। धमेन्द्र गुप्ता शराब के ठेकेदार व सभासद भी है जिन्होंने धमकी दी कि कही जाकर शिकायत करो, परन्तु हमारा कुछ नहीं कर पाओगे और तुम्हें जान स मार देगे मुझे उक्त लोगो से सख्त जान माल का खतरा है किसी प्रकार प्रार्थी से किसी का वाद विवाद भी नहीं होता है मैं अपने मासूम बच्चों का मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करता हूँ ।
दिनोंक- 11.09.2024
प्रार्थी -राजीव तर्फ कल्लू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मो० मुजाहिद नगर गुरसहायगंज थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नीज
मो०नं०- 7388886686
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*