कन्नौज2अगस्त24*बेबफा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 12 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी।
UP के कन्नौज में बेवफा धर्म पत्नि सोनी ने अपने प्रेमी शिवशंकर संग मिलकर अपने जिगर के टुकड़े का मर्डर कर दिया। महिला और उसके प्रेमी ने 12 साल के जतिन की हत्या कर दी। अब सोनी और उसका BF शिवशंकर अरेस्ट है।
कुछ दिन पहले सोनी ने अपने 12 साल के दिव्यांग बेटे जतिन और 10 साल की बेटी के साथ अपने पति धर्मेन्द्र का घर छोड़ दिया था। बेटा बीमार था.. ऐसे में दोनों ने पीछा छुड़ाने को उसका मर्डर कर दिया। धर्मेंद्र की शिकायत पर FIR हुई और क़ातिल पकडे गए। #TrueStory

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।