कन्नौज15अगस्त24*प्राथमिक विद्यालय निजामपुर में भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
प्राथमिक विद्यालय निजामपुर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कृपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया प्रमुख देश की शान तिरंगा है गाने पर सामूहिक झांकी प्रस्तुत की इस प्रोग्राम में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित हुए विद्यालय के अध्यापक गौतम सिंह उपेंद्र कुमार शिवम अवस्थी गरिमा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं पप्पन तिवारी रूपेश बाथम ऋषि राठौर बबलू सक्सेना अवनीश कुमार पूर्व अध्यापक रामनरेश राठौर तथा अंगद मां व्यक्त उपस्थित हुए
कन्नौज से कौशलेंद्र कुमार सिंह रिपोर्टर अप आजतक
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*