March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज04अगस्त*स्मारक से गायब होते जा रहे स्वतंत्र सेनानियों के नाम

कन्नौज04अगस्त*स्मारक से गायब होते जा रहे स्वतंत्र सेनानियों के नाम

कन्नौज04अगस्त*स्मारक से गायब होते जा रहे स्वतंत्र सेनानियों के नाम

कन्नौज। कस्बा हसेरन के प्राइमरी पाठशाला के पास बने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से अंकित स्मारक चिन्ह अपने आप मे विलुप्त की श्रेणी में नजर आ रहा है। धीरे-धीरे लोग भूल रहे हैं। भारत की आजादी के लिए जिन्होंने लड़ाइयां लड़ी भारत को आजाद कराया। ऐसे स्वतंत्रा सेनानियों के नाम लाल पत्थर से बने स्मारक चिन्ह पर आज भी अंकित है। हसेरन विकासखंड से करीब 17 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शिला पट पर आज भी लिखे है। भारत आजाद होने के 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद इस स्मारक चिन्ह का शिलान्यास सन 1972 में स्मारक चिन्ह लगाया गया था। सन 2002 में लल्लू लाल प्रधान द्वारा स्मारक प्रतीक का जीर्णोद्धार भी करवाया गया था। उनके कार्यकाल के बाद आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। लाल पत्थर से बने स्मारक पर संविधान की परिभाषा भी लिखी है। लाल पत्थर से बनी स्मारक आज भी अपने आप में महत्वपूर्ण रखती है। हसेरन क्षेत्र के स्वतंत्र सेनानियों के नाम आज भी सिलावट पर लिखे हुए है। ब्लॉक के आला अधिकारी सहित जनपद का कोई भी अधिकारी ऐसे प्रतीक स्थल को भूलता जा रहा है।
[04/08, 11:15] Shivam Gupta Kannauj: कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक

About The Author