June 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया7अगस्त24*कुएं में मृत पड़ा मिला युवक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

औरैया7अगस्त24*कुएं में मृत पड़ा मिला युवक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

औरैया7अगस्त24*कुएं में मृत पड़ा मिला युवक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

*खेत पर जाने की कहकर निकला युवक था घर से*

*फोटो-मृतक युवक की फाइल फ़ोटो व मौके पर लगी भीड़*

फफूंद से ओम कैलाश की रिपोर्ट यूपी आजतक

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक अपने घर से सुबह खेतों की कहकर घर से निकल गया। देर शाम तक घर नही आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन कुछ जानकारी नही मिली गांव का एक किसान अपने खेतों पर दवा डालने गया जिसने कुआ में एक युवक को पड़ा देखा जिसकी खबर गांव में फ़ैल गयी। मौके पर पहुचे परिजनों ने उसको बाहर निकाला। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर निवासी देशराज कुशवाहा का 32 वर्षीय छोटा पुत्र सुधीर कुमार गांव में रहकर खेती किसानी का कार्य करता है। रोज की तरह सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे वह घर से पत्नी आरती से खेतों पर जाने की कहकर निकला। लेकिन वापस देर रात्रि तक घर नही पहुचा परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ जानकारी नही मिली। खेत के पास में रोड़ के किनारे बने लगभग 100 वर्ष पुराने कुआं में उसका शव पड़ा हुआ पड़ोस के खेत मालिक सरनाम सिह ने देखा उसने बताया कि हम अपने धान की पौध में दवा डालने आये थे, जब हम बाल्टी से पानी निकालने के लिए कुआ में डाली तो देखा कि एक शव उसमे पड़ा है। जिसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों के देखने पर उसको बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि गांव किनारे खेत से सटा हुआ कुआं है जो काफी गहरा है, उसमे यह किसी तरह पैर फिसलने से गिर गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर क्लियर हो जाएगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.