औरैया7अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की खास खबरें
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *साहब छुट्टा गोवंश किसानों की फसलों को कर रहें तबाह* .*-गोवंशों को पकड़वाकर किसानों की फसलों को चरने से बचाया जाए*
*औरैया।* जिले में आवारा गोवंशों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है।जिससे जहां एक ओर दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर यह आवारा गोवंश किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं, जिससे किसान बेहद परेशान हैं। जिले के विभिन्न कस्वों से लेकर ग्रामीणांचलों में इन गोवंशों का प्रकोप देखा जा सकता है। विकासखंड औरैया के वीहडी गांव में छुट्टा गोवंशों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है। जिसके चलते छुट्टा गोवंश किसानों की फसलों को चरकर तबाह कर रहे हैं। जिसके कारण किसान बेहद परेशान है। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र शनिवार को तहसील दिवस औरैया में दिया गया है। शिकायती प्रार्थना पत्र में किसानों की फसलों को बचाएं जान की गुहार लगाई गई है। .जिले के विभिन्न के कस्वों एवं ग्रामीण अंचलों में छुट्टा आवारा गोवशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे मार्ग दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है, आए दिन कोई ना कोई इन आवारा गोवंशो की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। वहीं किसानों की फसलों को यह गोवंश चरकर तवाह कर रहे हैं, जिससे किसान अपनी फसलों को बर्बाद होता देख बेहद परेशान हैं। इस आशय के समाचार विभिन्न कस्वों एवं ग्रामीण अंचलों से प्राप्त हो रहे हैं। विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत मई मानपुर क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी विनोद कुमार त्रिशरण ने शनिवार को औरैया तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर सिंह गौतम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके गांव के अलावा दासपुर, जगतपुर, महमूदपुर, जमालीपुर व भासौन वीहडी गांवों में छुट्टा गायें व सांड किसानों की फसलों को खा जाते हैं, जिससे किसान बेहद परेशान व तवाह हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र में आगे कहा गया है कि ग्राम मानपुर के वीहड में 200 से अधिक छुट्टा गायें व सांड हैं। इन आवारा गोवंशों को पकड़ने की व्यवस्था की जाए, जिससे किसानों की फसलें तवाह एवं बर्बाद होने की बच सकें।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *बिधूना कस्बे के वन खंडेश्वर मंदिर पर 108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ का शुभारंभ*
*वितरित हुए ध्वज व कलश पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने का दिलाया गया संकल्प*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर परम पूज्य संत रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में होने वाले मां पीतांबरा महायज्ञ के शुभारंभ पर रविवार को कलश एवं ध्वज वितरण किए जाने के साथ मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं को महायज्ञ में शामिल होने के लिए महात्माओं द्वारा संकल्प दिलाया गया। .बिधूना कस्बे के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर परम पूज्य संत रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ के शुभारंभ पर रविवार को संत गोविंद गिरी जी महाराज यज्ञाचार्य विष्णु भारद्वाज महंत विज्ञानानंद पुरी जी महाराज महंत बालाजी अवधेश पाठक जी महाराज 108 महंत कृपा दास जी महाराज महंत सुरेश दास जी महाराज महंत राघव दास जी महाराज महंत गुरचरन दास महाराज महंत शिवराज गिरी जी महाराज आदि संतो द्वारा मंत्रोचार के साथ ध्वज पूजन के बाद ध्वज व अक्षत वितरण कर महायज्ञ में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात संतो द्वारा प्रवचन के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सुनील मिश्रा, विद्या सिंह सेंगर, अनिल शुक्ला, विभु शंकर पांडे, राजू तिवारी, प्रमोद कुमार गुप्ता बर्तन वाले, शिवकांत दुबे, अनिल पांडे, श्याम नरेश दुबे, जय नारायण गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अले गुप्ता, विनय तिवारी, संजय मिश्रा, बच्चू मिश्रा, अमित मिश्रा, रामनरेश दुबे, भानु ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कन्नौज दिनेश यादव, रविंद्र मिश्रा, पवन गुप्ता, श्री राम सेवा समिति के नरेश भदौरिया, गुड्डू श्रीवास्तव, प्रेम शंकर तिवारी, अखिलेश शुक्ला, अवधेश दुबे, निर्मला चौहान, पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर, पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा, पत्रकार बल्लू शर्मा, डॉ शिव गोविंद मिश्रा, अखिलेश दुबे, मुकुल दुबे, विजय अग्निहोत्री, बीड़ी शुक्ला एडवोकेट आदि प्रमुख लोगों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *अधिवक्ता की समाज सेविका धर्मपत्नी के निधन पर हुआ शांति हवन*
*जिले के प्रमुख लोगों ने हवन यज्ञ में आहुतियां देकर दी श्रद्धांजलि*
*बिधूना,औरैया।* तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुरारी लाल यादव की समाज सेविका धर्मपत्नी शांति देवी के विगत दिवस हुए आकस्मिक निधन पर रविवार को उनके बिधूना स्थित आवास पर आयोजित शांति हवन में भारी संख्या में जिले के प्रमुख व आम लोगों ने आहुतियां डालकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। .प्रमुख समाजसेविका स्वर्गीय शांति देवी के शांति हवन में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ सपा नेता वीरेंद्र शास्त्री, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चरन सिंह यादव, ध्यान सिंह यादव, राकेश यादव, दादा ज्ञान सिंह, अजमेर सिंह यादव, एडवोकेट शिवराम सिंह यादव, एडवोकेट छत्रपाल सिंह वर्मा, लालजी गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अमित कुमार बाथम, सभासद टिंकू यादव, सभासद मुनीश कुमार, सत्यभान सिंह शाक्य, एडवोकेट शीलू शाक्य, एडवोकेट संदीप श्रीवास्तव, एडवोकेट राकेश पांडे, एडवोकेट विजय राजपूत, गामा यादव, अखिलेश शुक्ला, अरविंद दुबे, एडवोकेट नरवीर सिंह यादव एडवोकेट, तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र पांडे, अवनींद्र कौशिक, एडवोकेट अभय सेंगर, एडवोकेट रामपाल सिंह चौहान, एडवोकेट कप्तान सिंह यादव, भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, शंकुर यादव एडवोकेट, पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा, पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर, विनोद कुमार यादव एडवोकेट, हरिश्चंद्र एडवोकेट आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में लोग शामिल थे।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *महिला कल्याण विभाग ने धूमधाम से मनाया कन्या जन्मोत्सव*
*औरैया।* मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा शासन के मंसानुरूप तथा जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में 100 शैय्या अस्पताल चिचौली में जन्मी 10 बालिकाओं का केक काटकर तथा उनकी माताओं को एक-एक बेबी किट व फल की टोकरी देकर हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। अपर जिला अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी माताओं एवं अन्य लोगों को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 1090, 181, 102, 108, 1098, 1076 एवं 112 आपात कालीन टोल फ्री नम्बरों की जानकारी प्रदान की गयी जिससे समस्त महिलायें उक्त नम्बरों का समय पर प्रयोग कर सके। . इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा बेटो के समान बेटियों को भी समान दर्जा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर उत्पन्न बच्चियों को कन्या सुमंगला के तत्काल फार्म भराने तथा पूरी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। उक्त के पश्चात अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में लैंगिक समानता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं द्वारा लैंगिक समानता एवं
भेदभाव के विषय पर उनके द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये एवं विचार किया गया कि समाज में फैली इस भेदभाव को दूर करते हुए कैसे समानता लायी जा सकती है, अपर जिलाधिकारी द्वारा लैंगिक समानता के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अपर चिकित्साधिकारी डॉ0 शिशिरपुरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैय्या चिकित्सालय चिचौली, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार के समस्त कर्मचारीगण सहित आंगनबाडी कार्यकत्री आदि रहें।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *ताड़का वध होते ही पंडाल में लगे जय श्री राम के जय कारे*
*फफूंद,औरैया।* नगर फफूंद की 154 वी प्राचीन रामलीला मैदान पर चल रही रामलीला में बीती रात कलाकारों ने विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध की लीलाओं का मंचन किया। ताड़का वध होते ही पंडाल में मौजूद दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दशरथ और विश्वामित्र के बीच हुए संवाद को लोगों ने खूब सराहा। रामलीला का शुभारंभ कपड़ा व्यवसाय आदित्य दुबे ने भगवान राम की आरती करके किया। श्री रामलीला में विश्वामित्र आगमन का मंचन करते हुये राक्षसों ने जब संत महात्माओं का यज्ञ करना भी दूभर कर दिया तो विश्वामित्र राजा दशरथ के दरबार में पहुंचे और उन्होंने श्रीराम और लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिए मांगा। दशरथ के मना करने पर गुरु वशिष्ठ को हस्तक्षेप करना पड़ा वशिष्ठ ने कहा कि क्षत्रिय का धर्म है कि वह यज्ञ, विप्र, गाय एवं संत की रक्षा करे। राजा का दायित्व है कि वह अपने धर्म का पालन करे। उन्होंने राम लक्ष्मण को विश्वामित्र के साथ भेजने के लिए राजी कर लिया। रामलीला के दौरान जैसे ही राम और लक्ष्मण के स्वरूपों ने ताड़का और सुबाहु आदि राक्षसों का वध किया वैसे ही पंडाल में मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे और जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सदस्य सहित भक्त मौजूद रहें।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *तेज रफ्तार ओमनी वैन ने साइकिल सवार बालक को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर घायल*
*टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालक बीस मीटर तक घसीटता चला गया*
*बालक की हालत देखकर 112 नंबर गाड़ी से पुलिस ने घायल हुए बालक को अस्पताल भेजा*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में तेज रफ्तार ओमनी वैन ने साईकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बालक मय साइकिल के ओमनी वैन के नीचे बीस मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया।
शनिवार की देर शाम फफूंद से बाजार करके अतुल दोहरे पुत्र हरी ओम दोहरे उम्र 14 वर्ष निवासी चिरैयापुर अपने गांव जा रहा था, जैसे ही जगजीवनपुर बंबा से पहुंचा ही था तभी औरैया की तरफ से आ रही ओमनी वैन ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बालक करीब बीस मीटर तक मय साइकिल के घसीटता चला गया, जिससे बालक को गंभीर चोटें आयीं। मौके पर पहले से ही खड़े 112 नंबर कांस्टेबल रंजीत सिंह व चालक होमगार्ड सौरभ कुमार ने बालक की हालत देखकर सरकारी गाड़ी से दिबियापुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना स्थल से ओमनी वैन और उसका चालक उदयपाल सिंह पुत्र अहिवरन सिंह थाना क्षेत्र बिधूना निवासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *लापरवाही, रोड पर खड़े भारी वाहनों से हमेशा बना रहता है हादसे का अंदेशा*
*फफूंद,औरैया।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है कि सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएं।इस आदेश का असर कस्बा तो दूर पूरे जनपद में नहीं दिख रहा है। हाइवे हो या कस्बा सभी जगह सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों को देखा जा सकता है।ये वाहन आए दिन सड़क हादसे का कारण भी बनते हैं। वहीं फफूंद कस्बे के दिबियापुर रोड जो सबसे व्यस्तम रोड रहता है। दुकानदार रोड पर गिट्टी, मौरम, सीमेंट का कारोबार कर रहे हैं। जिससे ट्रक व ट्रैक्टरो से एक लाईन रोड घेरे रहते हैं।जब कि दो लाइन रोड है।यही भारी वाहनों से हमेशा बनी रहती है हादसे की आशंका जिम्मेदार बने हैं मौन वहीं कस्बे में गिट्टी मौरम सीमेंट के कारोबारी रोड के किनारे पलटवाते है मौरम, गिट्टी जिससे बाइक सवारो को अक्सर फिसलने का खतरा बना रहता है। नगर पंचायत फफूंद ने इन कारोबारियों पर नहीं की अभी तक कोई कार्यवाही जिससे इन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *नवरात्रि के चौथे दिन माता के जय करो से गूंजे पंडाल*
*फफूंद,औरैया।* शारदीय नवरात्र के चौथे दिन रविवार को देवी मंदिरों और घरों में ब्रह्मांड की रचना करने वाली देवी भगवती के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा देवी की आराधना कर भक्तों ने परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
जैतपुर स्थित सुप्रसिद्ध माता मंगला काली के मंदिर में भोर होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। भक्तों ने विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना की। इस दौरान मां के जयकारे से माहौल गूंजता रहा। इसी क्रम में कस्बे के मुहल्ला चमनगंज में शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में चमनगंज नई बस्ती दिबियापुर रोड पर माता का दरबार व भव्य झांकी सजाई गई। दरवार की आरती पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने की। पूजन करने बाद दही, हलवा, फल एवं सूखे मेवे का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष श्री कांत शर्मा,राजेंद्र पाल,लक्ष्य दीप राजपूत, शिव महेंद्र सिह,राजवीर राठौर,प्रदीप कुशवाह,सजीव राजपूत,मयंक सविता, संतोष कठेरिया आदि मौजूद रहें।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार*
*- मुठभेड़ के आरोपित के पैर में लगी गोली अस्पताल में कराया गया भर्ती*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली औरैया पर पंजीकृत मुकदमा विभिन्न धाराओं के अलावा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम बनाम अज्ञात के सफल अनावरण के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली औरैया/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 06 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।
गत 04 अक्टूबर 2024 शनिवार को वादी निवासी अकबरपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गयी कि वह डेरा लगाकर लोहा पीटने का कार्य करता है। लगभग 15 दिन पहले उसने ग्राम करमपुर तिराहा मुढी रोड में डेरा लगाया था। जहां पर उसकी 06 वर्षीय पुत्री जो डेरे के बाहर खेल रही थी के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। प्राप्त सूचना पर कोतवाली औरैया पर अभियोग मुकदमा विभिन्न धाराओं के अलावा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीमें गठित की गयी। टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना व आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्त की पहचान कर दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को औरैया इटावा रोड सिद्दविनायक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम मन्टून कुमार यादव तथा श्याम कोल्ड स्टोर में काम करना बताया तथा घटना के समय पहना हुआ जांघिया व एक गमछा घटनास्थल पर बाजरे के खेत में छिपाना बताया। जांघिया व गमछा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम अभियुक्त को लेकर घटनास्थल पहुंचे जहां अभियुक्त ने पूर्व में ही जांघिया व गमछा के नीचे तमंचा व कारतूस छिपाकर रखे थे। एकबारगी तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटनाक्रम एवं तमंचा बरामदगी के आधार कोतवाली औरैया पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली औरैया पुलिस, एसओजी/सर्विलांस टीम, प्रभारी निरीक्षक भुपेन्द्र सिंह राठी, प्रभारी निरीक्षक राजीव, उ0नि0 तन्मय चौधरी, हे0कां0 सुधीर, उ0नि0 हेमन्त कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, उ0नि0 गणेश गुप्ता, कां0 दीपक कुमार, हे0 कां0 दुर्गेश मणि त्रिपाठी,कां0 अकिंत, कां0 आशु धौजिया, कां0 आशुतोष कुमार, कां0 रवेन्द्र चौधरी, कां0 ललित कुमार, कां0 तेजेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष कुमार, कां0 पवन कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 रिंकू, कां0 ओम जी पाण्डेय, चालक कां0 प्रमेन्द्र कुमार, अजीत कुमार आदि शामिल रहें।
[07/10, 5:45 am] +91 96283 30454: *अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आठ घायल दो रेफर*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह अलग अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटनाओं में आठ लोंग घायल हो गयें। दुर्घटना के घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया। .जनपद जालौन थाना रम्पुरा क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी फिरोज 52 वर्ष पुत्र रघुनाथ रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे लाइक से औरैया जा रहा था। जैसे ही वह औरैया कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ यमुना नदी पुल से आगे पहुंचा उसी समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पास पड़ोस के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्तीकराया। इसी तरह से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी पन्हर निवासी सुरेंद्र 50 वर्ष पुत्र छुन्ना रविवार की सुबह करीब 9 बजे वाइक से औरैया जा रहा था। उसी समय हाईवे रोड पर अज्ञात वाहिनी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह से रविवार की सुबह करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरूहूली निवासी ओम नारायण 32 वर्ष पुत्र दिनेश चतुर्वेदी वाइक से औरैया जा रहा था। जैसे ही वह हाइवे रोड पर कुछ ही दूरी पर चला था तभी अज्ञात वाहन नहीं टक्कर मार दी जिससे वह रोड पर गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में इस स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। .इसी तरह से स्थानीय सैनिक कॉलोनीऔरैया निवासी लव 8 वर्ष पुत्र प्रमोद रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे घर की बाहर सड़क के किनारे खेल रहा था इस समय अज्ञात वाहन नहीं टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी प्रकार से नगला चैनसुख बिरिया निवासी शिवम 23 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर रविवार की दोपहर करीब पौने एक बजे लाइक से औरैया की ओर जा रहा था। सभी रास्ते में किसी अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में पुलिस ने इस लोडर के माध्यम से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी तरह से स्थानीय मोहल्ला गोविंद नगर निवासी सोनिक शुक्ला 8 वर्ष पुत्र मनोज शुक्ला रविवार की दोपहर करीब सवा एक बजे खेल रहा था। इस समय वह गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में उसकी मां रागिनी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी प्रकार से प्रवेन्द कुमार 28 वर्ष पुत्र केशवराम निवासी कोतवाली जनपद औरैया अज्ञात कारणों से घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी तरह से एक अन्य मार्ग दुर्घटना में रविवार की सुबह करीब 6 बजे ग्राम जरूहौलिया निवासी देवराज 17 वर्ष पुत्र जयसिंह अज्ञात कारणों से दुर्घटना में घायल हुआ है। घायलावस्था में उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने गंभीर घायल फिरोज व शिवम को मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया।
More Stories
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा