औरैया7अक्टूबर*एसपी ने भ्रमण कर पिकेट ड्यूटी का लिया जायजा*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा बीती रात्रि में अचानक भ्रमण के दौरान पिकेट व गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों की ड्यूटियों को चेक किया तथा ड्यूटी करने वालो को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने व अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये। वही पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा थाना फफूंद का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी आवास आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
More Stories
दिल्ली29जुलाई नाग पंचमी 2025: शुभ योग में नाग पंचमी कल, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व*
कानपुर29जुलाई25*सूत्र, काले कारनामों का जल्द होगा उजागर*
उन्नब29जुलाई25*अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय उन्नाव, अखिलेश सिंह द्वारा मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी