औरैया31दिसम्बर24*यूरिया खाद नही मिलने पर किसान परेशान
बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति कर्म चारी को नहीं है समिति पर आने के लिए समय
फफूंद /औरैया से ओम कैलाश राजपूत यूपीआजतक
जनपद औरैया की ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद देहात स्थति बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति पर किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव सुधीर कुमार व अन्य कर्मचारी संघ पर कबसूद आते हैं और कब चले जाते हैं किसी को पता नहीं चल पाता जब भी खाद के लिए आते हैं बंद ही मिलती है कई किसान खाद की आस लगाए बैठे रहते हैं लेकिन निराशा ही हाथ लगती है कब तककिसान इंतजार कर सकता है जब मैंने फोन पर सचिव सुधीर कुमार से बात की तो सचिव ने बताया की दो दिन से बैंक के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन काम नही बन पा रहा है इसलिए संघ बंद है इसके बाद मैने संजीव कुमार गौतम सहायक आयुक्त से बात की तो कल यानी 01/01 /2025 को पूरे दिन खाद का वितरण किया जाएगा मैंने सभी कर्म चारियों को बोल दिया है।यह मामला बहु उद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड खानपुर फफूंद का है ।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,