औरैया31दिसम्बर24*यूरिया खाद नही मिलने पर किसान परेशान
बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति कर्म चारी को नहीं है समिति पर आने के लिए समय
फफूंद /औरैया से ओम कैलाश राजपूत यूपीआजतक
जनपद औरैया की ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद देहात स्थति बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति पर किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव सुधीर कुमार व अन्य कर्मचारी संघ पर कबसूद आते हैं और कब चले जाते हैं किसी को पता नहीं चल पाता जब भी खाद के लिए आते हैं बंद ही मिलती है कई किसान खाद की आस लगाए बैठे रहते हैं लेकिन निराशा ही हाथ लगती है कब तककिसान इंतजार कर सकता है जब मैंने फोन पर सचिव सुधीर कुमार से बात की तो सचिव ने बताया की दो दिन से बैंक के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन काम नही बन पा रहा है इसलिए संघ बंद है इसके बाद मैने संजीव कुमार गौतम सहायक आयुक्त से बात की तो कल यानी 01/01 /2025 को पूरे दिन खाद का वितरण किया जाएगा मैंने सभी कर्म चारियों को बोल दिया है।यह मामला बहु उद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड खानपुर फफूंद का है ।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।