औरैया31जनवरी 2022*कृषि राज्य मंत्री के पैतृक गांव सलूपुर पंचायत की हकीकत कहानी ग्रामीणों की
जुबानी
सत्ता की भूख के आगे विकास के दावे खोखले
दिबियापुर विधानसभा विधायक एवं कृषि राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लाखन सिंह राजपूत के पैतृक गांव सलूपुर पंचायत की हकीकत कहानी ग्रामीणों की
जुबानी
औरैया जनपद की विधानसभा दिव्या पुर विकासखंड अछल्दा के ग्राम पंचायत सलेमपुर के ग्रामीणों को नहीं पता कि विकास क्या होता है सरकार में रहे राज्यमंत्री स्टेज हुआ मंच पर सरकार की उपलब्धियां करोड़ों में गिनाते नहीं थकते मगर जब मीडिया ने उनके गांव एवं पंचायत की हकीकत देखी तो विकास के दावे खोखले साबित हुए जो ग्रामीण लोग आज भी आवास शौचालय स्कूल व पीने की पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है एक बार विधायक बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा विधानसभा 2022 दिबियापुर 203 से दोबारा मैदान में उतारा है आइए देखते हैं औरैया से हमारे संवाददाता प्रतिभा अवस्थी की खास रिपोर्ट कैमरामैन अनुरूद पाठक
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*शादी अनुदान योजना से हजारों दिव्यांग दंपतियों को मिल रहा सम्मान और सहयोग*
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*