औरैया30सितम्बर*मंगलाकाली महंत श्री श्री 1008 सुधिरानन्द जी से यूपी आजतक का साक्षात्कार
आज मंगलाकाली मंदिर पहुंचकर मंदिर के महंत श्री श्री 1008 सुधीरानन्द जी से यूपी आजतक का साक्षात्कार हुआ जिसमें महंत जी ने बताया कि मंगलाकाली व् देवकली की देखरेख का ठेका प्रशासन ने ठेकेदार को दिया हुआ है परंतु ठेका होने के बावजूद भी मंगलाकाली की रँगाई पुताई करायी मंदिर के कोष से ही करायी जा रही है। मंदिर की सफाई रँगाई पुताई मैंने स्वयं मंदिर के कोष से ही करायी है जबकि मंदिर का ठेका उठाये जाने के फलस्वरूप मंदिर का काम ठेकेदार को ही करवाना चाहिए, जो नही कराया गया। मंगलाकाली पर नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है गाड़ियों से बसूली पार्किंग लगा दी गयी परन्तु मंदिर की देखरेख व् साफ सफाई से ठेकेदार साहब को कोई लेना देना नही। मंदिर पर महंत जी के चेला नीरज यादव,आशीष यादव के साथ मंदिर इस समय कार्य कर रहे कर्मचारी राम औतार बेल्डर, अखलेश, वीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*