औरैया30सितम्बर*ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा इंटरनेशनल) की हुई बैठक*
*दिबियापुर, औरैया :* औद्योगिक नगर दिबियापुर में आईरा संगठन के तत्वाधान में आज पत्रकारों का एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिले भर से आए हुए कुशल तेजतर्रार पत्रकारों को आईरा इंटरनेशनल संगठन की सदस्यता दिला कर पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर एवं शील्ड तथा माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया | आपको बताते चलें पत्रकार हितों का देश का विशाल संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन जो कि हमारे भारतवर्ष ही नहीं अपितु अन्य देशों में भी फैला हुआ है जिसमें भारी संख्या में पत्रकार इस संगठन का हिस्सा है इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य यह है कि पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहना किसी भी घटना या किसी भी पत्रकार का शोषण होना संगठन का दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है कि पत्रकार चाहे वह किसी भी बैनर का हो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया का हो लेकिन आईरा संगठन का प्रमुख उद्देश्य की पत्रकार की मदद करना चाहे वह किसी भी संगठन का हो अगर पत्रकार है और वह किसी के भी द्वारा प्रताड़ित या उसका शोषण किया जा रहा है तो उसकी सुरक्षा व मदद के लिए प्रत्येक क्षण संगठन का एक-एक सदस्य एवं पदाधिकारी तत्परता से उसकी मदद के लिए दिन हो या रात तैयार है और आईरा संगठन के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि हमारे संगठन के सभी सदस्य हमारा परिवार हैं और हमें अपने परिवार के साथ सदैव एकजुट होकर रहना चाहिए हम लोग किसी भी तरह की फैली हुई भ्रांतियों में ना आये जो कि हमें ही नहीं बल्कि हमारे पूरे आईरा परिवार को नुकसान पहुंचा सके
आज आईरा परिवार की बैठक के आयोजक अभिनंदन त्रिपाठी एवम श्री सत्य प्रकाश बाजपेई जी का प्रमुख एवं अहम योगदान रहा जो कि भुलाया नहीं जा सकता है और बाजपेई जी की संघर्ष शीलता, कर्तव्य परायणता एवं सक्रियता को देखते हुए सभी साथियों ने बिना संकोच किए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आज परिवार की बैठक में आए हुए जिला अध्यक्ष अश्विनी बाजपेई, केके चतुर्वेदी जी ,अंजुमन तिवारी, एडवोकेट मोहम्मद हाशिम, श्याम किशोर शुक्ला, सत्य प्रकाश बाजपेई, राम जी पोरवाल , मंजुल पांडे , संदीप शुक्ला , अमित शुक्ला , डॉ अश्विनी यादव , अभिषेक मिश्रा , रजनीकांत तिवारी, शैलेंद्र सिंह , सचिन ओझा ,अजय बाथम, प्रवीण राजपूत, विकास अवस्थी, राहुल पोरवाल, स्वतंत्र कुमार, सुदेश कुमार, कपिल पोरवाल, अभिषेक चक्रवर्ती, योगेश कुमार, कमल प्रकाश गुप्ता ,धर्मेंद्र सिंह चौहान ,विकास तिवारी ,राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार राजपूत, पुष्पांजलि कुमारी प्रतिभा अवस्थी ,सौरभ कुमार, गौरव सिंह चौहान, सुधीर कुमार त्रिपाठी , दिनेश कुमार शुक्ला, निर्मल कुमार, सुदीप मिश्रा आदि पत्रकार साथी बैठक में मौजूद रहे रिपोर्ट यूपी आज तक सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश