औरैया30मई*वट सावित्री व्रत पर पत्नियों ने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखा व्रत
जनपद औरैया में भी आज जगह जगह वट वृक्ष के स्थान पर महिलाएं एकत्रित होकर अपने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए तथा अपने अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए व्रत रखा और वट वृक्ष की पूजा की।
कहा जाता है कि सावित्री ने अपने पति के प्राण बचाने के लिए वट वृक्ष की पूजा की थी तभी से ये परम्परा चली आ रही है वट सावित्री अमावस्या के दिन सुहागिन औरते अपने अपने पति को दीर्घायु होने की कामना से व्रत रखती है।
मोहल्ला नरायनपुर ने भी आज सुहागिन स्त्रियों ने अपने आने पति की लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष पर एकत्रित होकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की।
औरैया से कैमरामैन जूली इण्डियन के साथ प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*