संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
औरैया30नवम्बर23*बिकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत।
जनपदऔरैयाके विकासखंड औरैया में बिकसितभारत संकल्प यात्रा काकोर बुजुर्ग जौरा सहवड़िया होते हुए अन्य स्थलों के लिए रवाना हुई इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र माय गवर्नमेंट इन पर पोर्टल के माध्यम से सैकड़ो युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से विकसित संकल्प भारत योजनाओं परियोजनाओं को प्रचार प्रसार के माध्यम से क्षेत्रकी जनता को अवगत कराया जिला युवा अधिकारी निर्देशानुसार एनवाईवी स्वयंसेवक ने सैकड़ो युवाओं का पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया तथा युवाओं को नेहरू युवा केंद्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगाचार्य अजय राजपूतआदर्श कुमार स्वयंसेवक अंजना स्वयंसेवक जूली स्वयंसेवा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित है इस अवसर पर जनसभाका उत्साहवर्धन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे जिला अध्यक्ष भवन प्रकाश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार खंड विकास अधिकारी मदन गौतम योग आचार्यअजय राजपूत ग्राम प्रधान सुधा तिवारी प्रधान प्रतिनिधित्व प्रेम बाबू तिवारी सुभाष तिवारी विनय यादव वीडियो पंचायत भूपेंद्र सिंह गौर मूलचंद बाथम छोटेलाल दिवाकर बृजेश कुमार निषाद गोविंद निषाद सहित तमाम लोगों ने यात्रा का स्वागत किया तथा भाजपा कार्यकर्ता स्वागत व्यवस्था के लिए तत्पर रहे यह संकल्प यात्रा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक लगातार जारी रहेगी यह उच्च अधिकारियों ने बताया।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।