ब्रेकिंग न्यूज
औरैया30जून2023*सवर्ण समाज सेवा संस्थान व्यापार प्रकोष्ठ ने नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
दिबियापुर से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट यूपीआजतक।
दिबियापुर। सवर्ण समाज सेवा संस्थान व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपू मिश्रा व जिला प्रभारी गुड्डू दुबे की अगुवाई में नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा को नगर के विकास हेतु ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर जिला महामंत्री सचिन चोटीवाला,जिला उपाध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने कहा कि संगठन नगर के विकास हेतु किये गए सकारात्मक कार्यों हेतु सदैव साथ खड़ा रहेगा। मांग पत्र में कहा गया कि नगर में स्थान स्थान पर डस्टबिन रखवाए जाएं,मुख्य चौराहों पर सी सी टीवी कैमरे लगवाए जाएं, प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए, पार्कों की साज सज्ज़ा बढाई जाए, नगर की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए।सामाजिक कार्यों हेतु सामुदायिक भवन बनवाया जाए।
शहर में पुस्तकालय, वाचनालय की व्यवस्था हो।टैंपो स्टैंड हेतु स्थान निर्धारित हो जिससे प्रमुख मार्गो पर आयेदिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सभी मांगे पूरी होंगीं और इनमें से कुछ समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव तैयार भी हो चुके हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जनता की भलाई के लिए कार्य किये जाएंगे जिनमे जन भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।यह भी बताया कि ग्रीन दिबियापुर क्लीन दिबियापुर को चरणबद्ध तरीके से जल्द कार्य किया जायेगा जिसमे नगर के लोगो की भी अहम भूमिका से दिबियापुर नगर एक आदर्श नगर बन सकेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य नारायण अवस्थी,मृत्युंजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी, उपेंद्र अवस्थी,अतुल त्रिपाठी,बृज नारायण अवस्थी ,शिवम चौबे,युवा मोर्चा जिला महामंत्री रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन