[6/30, 20:21] Ram Prakash Sharma: औरैया30जून*झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले*
*दो दिन से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत*
*फफूंँद,औरैया।* गुरुवार को क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश हुई है, जिससे मौसम खुशगवार हो गया है। बारिश से किसानों व आम जनमानस ने राहत की सांस ली है। गुरुवार कि सुबह कस्बा सहित सैकड़ों गांवो में झमाझम बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। किसान जहां धान की रोपाई के लिए बारिश होने का इंतजार कर रहे थे। बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
खेत में धान की रोपाई के लिए डाले हुए नर्सरी हरे-भरे नजर आने लगे आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण पेयजल का भी संकट गहरा रहा था। पानी बरसा तो किसान खुशी से झूम उठे हैं।यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पिछले कई दिनों से बारिश न होने से किसान बेहद परेशान थे। उनको अपनी फसलों के बर्बाद होने की चिंता सता रही थी।यही दुआ कर रहे थे कि किसी भी तरह से पानी बरस जाए। झमाझम बारिश से किसानों व आम जनमानस के चेहरे खुशी से खिल उठे है।वहीं भीषण उमस भरी गर्मी से भी आम जनमानस को राहत मिली है। बरसात का सीजन होने के बावजूद बारिश न होने से धान की रोपाई कर बैठे किसानों की उम्मीदें धीरे-धीरे टूट रही थीं।डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद किसान हताश व निराश हो चले थे। ऐसे में बरसाती सीजन की पहली बारिश से किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आई। गुरुवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने मौसम को भी खुशनुमा कर दिया है।
[6/30, 20:21] Ram Prakash Sharma: *फोटो परिचय, हरी-भरी धान की नर्सरी का नजारा*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।