औरैया30जुलाई23*जनजागरण समिति ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित महिला कल्याण एवं बल विकास पुष्टाहार को एक ज्ञापन सौंपा।
दिबियापुर-औरैया कस्बे के बेला रोड स्थित पीतांबरा वाटिका में प्रदेश की माननीया मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला का पीताम्बरा वाटिका की संचालिका श्रीमती रजनी पांडे तथा नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया स्वागत के बाद उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया
बालिग होते ही माता- पिता एवं अभिभावक की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले कानून में विवाह करने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर, जन जागरण समिति द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आज , माननीया प्रतिभा शुक्ला महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री उत्तर प्रदेश जी को सौंपा गया, समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि भारतीय समाज का कोई भी नागरिक यह नहीं चाहता कि उस उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके बच्चे शादी करें लेकिन फिर भी इस देश में माता-पिता को घुट- घुट कर जीने को मजबूर करने वाला यह कानून लागू है जैसे ही बच्चा बालिग होता है वह अपनी मनमर्जी के मुताबिक अपने जीवन के रास्ते चुनने को, कानूनी रूप से स्वतंत्र हो जाता है माता-पिता अभिभावक की मर्जी के विरुद्ध स्वयं, निर्णय लेने के बाद फिर चाहे उनके साथ श्रद्धा बालकर की तरह उनके 36 टुकड़े किए जाएं या फिर उनसे वेश्यावृति करवाई जाए या फिर उनसे दूसरे के घरों के जूठे बर्तन धुलाई जाएं या फिर भरण-पोषण के लिए कोई अन्य कार्य उनसे करवाये जाए उनके शोषण को रोकने के लिए एवं उनका सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है अतः अपनी मर्जी से माता-पिता एवं अभिभावक की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर कम से कम 25 वर्ष कर दी जाए ताकि बच्चे पूर्ण परिपक्व होने पर अपनी मर्जी का रास्ता चुन सकें 18 वर्ष की उम्र में बच्चों के अंदर पूर्ण समझ विकसित नहीं होती है इसलिए इस की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष की जाए ज्ञापन देते समय महेश पांडे राम नाथ त्रिपाठी गगन मिश्र कृष्ण चन्द दीक्षित राजेश पाण्डेय रानू पाण्डेय नवीन अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहेरिपोर्टरसत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट