*ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया3अगस्त2024*दिबियापुर ग्राम पंचायत की जमीन से हटाए गये अवैध कब्जे
दिबियापुर (औरैया)
सेहुद ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर के पीछे खेतों में बनी प्लाटिंग को प्रशासन ने शनिवार को जेसीबी मशीन से हटवा दिया। प्लाटिंग की दीवारों को जेसीबी से ढहा दिया गया। इसके अलावा मेन सड़क पर बने पक्के मकान और दुकान वालों को नोटिस दिया गया। अवैध कब्जा हटाने के दौरान एसडीएम लेखपाल समेत राजेश कर्मचारी मौजूद रहे इस दौरान सुरक्षा के मध्ये नजर दिबियापुर थाना पुलिस के साथ ही पीएसी और आसपास थानों का पुलिस बल तैनात रहा |रिपोर्टरसत्य प्रकाश वाजपेई
More Stories
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*