औरैया29फरवरी24*पुलिस लाइन का हुआ लाइव शिलान्यास व साइबर थानो का लोकार्पण*
कार्यक्रम मे अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि व समाज सेवी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ से लाइव पुलिस लाइन का शिलान्यास तथा जनपद मे साइबर थानो का लोकार्पण किया l शेरपुर सरैया गांव के पास फफूंद औरैया मार्ग पर पुलिस लाइन स्थल पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक समेत डीआईजी व जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्य हुआ।
औरैया जिले की रिजर्व पुलिस लाइन अभी तक किराए की जगह पर चल रही थी, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से लाइव जुड़कर पुलिस लाइन का शिलान्यास किया तथा थाना कुदरकोट के आवसीय भवनो का लोकार्पण, जनपद मे साइबर क्राइम पुलिस थाना का लोकार्पण किया lजिसके वाद में शिला पट का डीआईजी रेंज कानपुर जोगेंद्र सिह, जिला अधिकारी नेहा प्रकाश, एसपी चारु निगम, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सदर विधायका गुडिया कठेरिया, सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, सांसद प्रतिनिधि रिया साख्य व सीडीओ अनिल कुमार ने शिला पट का अनावरण किया। जिसके वाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमारे जिला को बने हुये 27 वर्ष हो चुके हैं लेकिन किसी सरकार ने हमारे जिले की पुलिस के लिए खुद की पुलिस लाइन नही बनवाई लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले को पुलिस लाईन बनाने की आज स्वीकृति दे दी है। यह पुलिस लाइन जल्द ही बन कर तैयार होगी। पहले लोग रात में घर से निकलने में डरते थे। लेकिन अब लोग रात में बेधड़क चल रहे जाते हैं। इस अवसर पर फफूँद नगर के वरिष्ठ समाज सेवी / प्रवंधक इज़हार अहमद खान संग्राम पाल, ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि सतेन्द्र बाबू, झल्लू यादव, प्रधान पिंकू यादव आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*