औरैया28सितम्बर*एक ऐसी बहू जो अपने पति सहित जेठ को जेल भिजवा कर बनी पूरे परिवार के लिए सर दर्द*
खबर उत्तरप्रदेश औरैया से है किसी न किसी समाज में या घर परिवार में अक्सर लड़ाई झगड़े देखने को मिल ही जाते हैं ऐसा ही एक परिवार मुस्लिम समाज के एक परिवार से निकल कर आया है जहां पर छोटे बेटे की बहू अपने पति व जेठ को गंदे आरोप लगाकर जेल भिजवाने का काम किया है जिस लड़ाकू बहू के चलते पूरा परिवार सदमें में जिंदगी जीने को हुआ मजबूर
एक ऐसा ही मामला थानाअयाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजलपुर गांव से निकल कर आई है जहां पर पीड़ित परिवार शाह बीन बेगम पत्नी रहीशुल खान ने पुलिस अधीक्षक चारू निगम औरैया को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है जिसमें शाहबीन बेगम नेअपनी ही देवरानी सलमा बेगम पत्नी अजहरुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें सलमा बेगम ने अपने पति अजहरूद्दीन व जेठ रहीशुल खान के ऊपर झूठे गंभीर आरोप लगाकर पुलिस को पकड़वा कर जेल भिजवा दिया था जिस के चलते पूरा परिवार दहशत में जिंदगी जीने को मजबूर है अब सलमा बेगम अपने पति अजहरुद्दीन जिठानी साइबीन बेगम जेठ रहीशुल खान ससुर शब्बीर खान सास रशीदन बेगम परिवार के बच्चों को दे रही है जान से मरवाने की धमकी पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!