औरैया28नवम्बर2022*आंदोलनकारी एवम चेयरमैन प्रत्याशी अन्नू पाल ने उठाया कूड़ा*
*औरैया* – दिबियापुर, आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं दिबियापुर नगर से युवा चेयरमैन प्रत्याशी (आंदोलनकारी) अन्नू पाल जी ने दिबियापुर थाने के पीछे वाली गली संजय नगर में खुद नाले का कूड़ा उठाकर एक बोरी में भरकर नगर से दूर फेंका।
वहां के नगर के लोगों ने कहा कि हम कई बार नगर पंचायत में इस कूड़े को लेकर बोल चुके हैं लेकिन नगर पंचायत में कोई सुनने वाला नहीं है ।
जब से ये नाला बना है तब से लेकर नगर पंचायत ने इस नाले को आज तक साफ ही नहीं कराया ।
आज अन्नू आप जी को जैसे ही हम बताया तो अन्नू आप जी खुद फावड़ा लेकर इस कूड़े को एक बोरी में भरने लगे ।
वास्तव में नागर पंचायत में अन्नू पाल की ही जरूरत है क्योंकि ऐसा कार्य कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं कर सकता इससे पूर्व अन्नू पाल जी पूरे नगर में दवा भी छिड़कने का कार्य कर रहे हैं जिससे सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
लोगों ने कहा कि वास्तव में यह एक कुशल प्रतिनिधि के कार्य होते हैं जो कि अन्नू आप जी इसको भली भांति निभाने में सक्षम भी हैं । जो कि पूरे दिबियापुर नगर के लिए सराहनीय कार्य है ।
वास्तव में इनकी जितनी प्रशंशा की जाए कम है ।
नगर के समस्त लोग अन्नू पाल जी का यह कार्य देखकर सभी ने कहा कि “इस बार केवल अन्नू पाल” का नारा लगाकर पूरे दिबियापुर नगर में अन्नू पाल की चर्चा जोरों शोरों पर हो रही है ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–