औरैया28दिसम्बर*भाग्यनगर का कार्यक्रम मुख्यालय पर संपन्न हुआ
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड भाग्यनगर ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार का खेलकूद कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम मे सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद माल्यार्पण किया इसके बाद में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा खेत पर किसान सीमा पर जवान सुशोभित होता है जब वह स्वस्थ हो स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योग व्यायाम और खेलकूद अति आवश्यक है इसके बिना शरीर हष्ट पुष्ट रखना संभव नहीं है नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा प्रभारी अनवर वारसी ने कहा युवा अपनी उनका निभाने के लिए अनुशासित रहे अनुशासन में रहने पर सफलता सुनिश्चित अनुशासनहीनता है असफलता की कुंजी है उन्होंने कहा युवा वर्ग हमारे विभाग से फायदा उठा कर लाभान्वित हो इस अवसर पर आए हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर आभार व्यक्त किया वारसी जी ने सभी खिलाड़ियों को शील्ड एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया मुख्यालय तिरंगा मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता 400 मीटर और 800 मीटर की महिला एवं पुरुष दौड़ कराई गई इसके बाद कबड्डी का आयोजन किया गया में भाग्यनगर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाअभियंता अक्ल सिंह अजय सर्वेश बाथम लेखाकार सिंह सहायक अभियंता डॉ वीरेंद्र सतपाल सिंह सुरेंद्र कश्यप अर्जुन पाल सुनील राजपूत अनुराग दीक्षित मोहित अवस्थी सोनम शर्मा सहित तमाम नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अजय राज योगाचार्य ने किया
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*