औरैया28जून24*पति को पानी मांगना पड़ा महंगा,पत्नी ने कुल्हाड़ी से फोड़ा सिर*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत पति ने पानी मांगा तो पत्नी ने अनसुनी कर दी द्वारा तेज आवाज में पति ने फिर पानी मांगा तो पति को पड़ा महंगा और पत्नी ने कुल्हाड़ी से सिर फोड़ दिया वही हालत गम्भीर होने पर सैफई रिफर कर दिया गया।थाना क्षेत्र गांव गुनौली निवासी खड़ंग सिंह पुत्र त्रिलोकीनाथ ने अपनी पत्नी से एक गिलास पानी मांगा लेकिन पत्नी ने नजर अंदाज कर दिया फिर द्वारा पति ने तेज आवाज में पानी मांगने पर पत्नी और दोनों बच्चों ने मिलकर मारपीट और सिर में कुल्हाड़ी मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर गौरव ने पीड़ित को सैफई रेफर कर दिया गया। वही थाना प्रभारी अशोक उपाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*