औरैया27जून24*युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या*
*परिजनों में मचा कोहराम पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
*बिधूना,औरैया।* एक युवक ने बीती रात नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम साहूपुर निवासी लगभग 18 वर्षीय आशीष उर्फ कालू पुत्र राकेश पाल ने गांव के समीप एक नीम के पेड़ पर बीती रात फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल बिधूना बृजेंद्र सिंह चौकी प्रभारी मूलेंद्र सिंह चौहान सिपाही रोहित आदि पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक की परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था उसका छोटा भाई हैप्पी उर्फ अर्पित लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता है। बहन संध्या की ग्राम महीदाबाद जिला मैनपुरी में शादी हो चुकी है। घर पर राकेश व उसकी मां रहते हैं। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*