July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27जुलाई*बिधूना बीडीओ ने गांव पचायत भवन बराहार एव सोहनी गौशाला का किया आज निरीक्षण 

औरैया27जुलाई*बिधूना बीडीओ ने गांव पचायत भवन बराहार एव सोहनी गौशाला का किया आज निरीक्षण 

औरैया27जुलाई*बिधूना बीडीओ ने गांव पचायत भवन बराहार एव सोहनी गौशाला का किया आज निरीक्षण

बिधूना /औरैया। खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार यादव ने आज गांव पचायत बराहार मै पचायत भवन के आसपास पानी भरा हुआ है जो कि निकासी का भी रास्ता नहीं है कयोकि जो पचायत भ्वन बना हुआ है उसे पूर्व पृधान अमरीश दुबे तथा पचायत सचिव पकज तिवारी ने तालाब में बनवा दिया था जो कि आज एक समस्या बन चुकी हैं।इसके पानी की निकासी के लिए गांव पचायत बराहार के पृधान रामकुमार ने दो दिन पूर्व उपजिलाधिकारी बिधूना लवनीत कौर से पचायत भवन मै भरा पानी निकासी हेतू शिकायत की थी।उसी पर उपजिलाधिकारी बिधूना कौर ने खण्ड विकास अधिकारी को जाच सौपी थी उसी समस्या को देखने आज मौके पर बीडीओ बिधूना जितेन्द्र कुमार यादव ने पहुंचकर गांव वालो से पानी के निकासी की जानकारी ली ।और पचायत भवन के भीतर जाकर भी बैठकर जानकारी ली।इसके बाद सोहनी गौशाला भी पहुंचे और वहाँ पर साफ सफाई देखकर काफी खुश हुए चारा आदि की जानकारी भी ली तथा साफ सफाई और गौशाला को और बेहतर बनाने के लिए पृधान को निर्देश दिए।इस अवसर पर उनके साथ एडीओ पचायत ,जेई,राष्ट्रीय टीम योगी सपोटर सघ युवा मोर्चा भाजपा के पृदेश सचिव ठाकुर अवधेश कुमार सिंह पृधान रामकुमार ,अमर सिह आदि मौजूद थे।। फोटोज एव वीडियो नीचे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.